• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

ईजराईल के राजदूत नाओर गिलोन ने अपनी टीम के साथ किया स्टेच्यू आँफ यूनिटी का दौरा

Posted on: Fri, 06, Oct 2023 3:44 PM (IST)
ईजराईल के राजदूत नाओर गिलोन ने अपनी टीम के साथ किया स्टेच्यू आँफ यूनिटी का दौरा

नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय)। ईजराईल के राजदूत नाओर गिलोन ने अपनी टीम के साथ स्टेच्यू आँफ यूनिटी का दौरा किया। गुजरात में तीन दिन के भ्रमण पर ईजराईल के राजदूत आये हुए हैं जिसमें गुरुवार को वह नर्मदा जिले के केवडिया में आकर विश्व की सबसे उंची प्रतिमा को निहारा व काफी खुशी व्यक्त की। ईजराईल के राजदूत ने केवडिया की हरियाली व विकास के साथ सरदार डैम व नर्मदा नदी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।

स्टेच्यू देखने के लिए ईजराईल के राजदूत नाओर गिलोन के साथ कोन्सूल जनरल आँफ इजराईल कोबी शोशानी व अनय जोगेलकर साथ आये थे। सभी लोगो ने स्टेच्यू के साथ सरदार सरोवर नर्मदा बांध व अन्य स्थानों का दौरा कर विस्तार के साथ जानकारी हासिल की। स्टेच्यू देखने के बाद राजदूत के साथ उनकी टीम ने पर्यटकों से भी मुलाकात की व बातचीत की। राजदूत ने विजिटर बुक में प्रतिमा की सराहना की व कारीगरों को भी बधाई संदेश लिखा। इजराईल के राजदूत का केवडिया में आगमन होने पर नर्मदा जिले के सहायक कलेक्टर एन.एफ.वसावा ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी