• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

छोटे व्यापारी नही ले रहे 2000 की नोट

Posted on: Mon, 22, May 2023 1:49 PM (IST)
छोटे व्यापारी नही ले रहे 2000 की नोट

गुजरात डेस्कः (बीके पाण्डेय) केन्द्र सरकार द्रारा चलन में से 2000 रुपए की नोट को वापस लेने का निर्णय लिया गया है। जिसके पास 2000 रुपए की नोट है वह तीस सितंबर तक बैंक में जाकर नोट बदल सकता है अथवा अपने खाते में जमा करा सकता है। सरकार के इस निर्णय की बात की जाये तो औद्योगिक हब माने जाने वाले भरुच जिले के उद्योगो पर इसका कोई खास असर पड़ता नही दिख रहा है।

किन्तु बिल्डर व नगद में कारोबार करने वाले व्यापारियों पर इसका असर जरुर पडऩे वाला है। दूसरी ओर सामान्य वर्ग अपने पास मौजूद नोटो को बदलवाने व जमा कराने के लिए बैंकों का धक्का खाना शुरुव कर दिया है। भरुच जिले में 2500 से ज्यादा उद्योग स्थित है व अधिकतर दवा व केमिकल का उत्पादन करते हैं। वर्तमान समय में उद्योगो का अधिकतर वित्तीय व्यवहार आँनलाईन,चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट से ही होता है। इसके पहले हुई नोटबंदी वाली स्थिति वर्तमान में उद्योगो में देखने को नही मिल रही है।

सरकार की ओर से नोट को बदलने के लिए तीस सितंबर तक की समय सीमा प्रदान की गई है। अंकलेश्वर जीआईडीसी की बात की जाये तो अंकलेश्वर के 1900 के करीब उद्योगो का वार्षिक चालीस हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर है मगर उद्योगपतियों के अनुसार 2000 रुपए की नोट को वापस लेने से इसका कोई असर नही होने वाला है। एक अनुमान के अनुसार भरुच जिले में पिछले छह साल में 470 करोड़ रुपए से ज्यादा की 2000 रुपए की नोट बाजार में आई थी। ये नोट अब धीमे धीमे बैंक के खाताओं में जमा होगी अथवा उसे वापस बदल लिया जायेगा।

घट सकती है मंहगाई

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय प्रमुख बलदेव प्रजापति ने कहा कि कंपनियों में नगदी का लेनदेन काफी कम होता है। अधिकतर आनलाईन ट्रांजेक्शन ही होता है। दो हजार रुपए की नोट को वापस लेने से कोई असर नही पडऩे वाला है। इसके अलावा देश की अर्थव्यवस्था पर भी कोई असर नही पड़ेगा। जो मंहगाई बढ़ रही थी उस पर कुछ हद तक अंकुश जरुर लग सकता है।

छोटे व्यापारियों ने बंद कर दिया नोट लेना

भरुच में छोटे व्यापारियों ने 2000 रुपए की नोट लेना पूरी तरह से बंद कर दिया है। जो ग्राहक दो हजार रुपए की नोट लेकर आता है उसे आनलाईन पेमेंट करने के लिए कहा जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।