• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

आमलाखाड़ी हुई ओवरफ्लो, बंद किया गया रास्ता

Posted on: Thu, 20, Jul 2023 3:30 PM (IST)
आमलाखाड़ी हुई ओवरफ्लो, बंद किया गया रास्ता

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय)। ग्लोबल वार्मिंग के असर के कारण अब सम्रग जिले को छोडक़र एक ही तहसील में और वहां भी अलग अलग इलाके में भारी से अति भारी बरसात देखने को मिल रही है। अंकलेश्वर में हुई भारी बरसात के कारण बुधवार की शाम को आमलाखाड़ी ओवरफ्लो हो गई जिस कारण पीरामल वाले मार्ग को बंद कर दिया गया।

राजपारडी इलाके में भी भारी बरसात होने से सडक़ पर बाढ़ वाली स्थिति बनी देखी गई। गुरुवार को बरसात ने विराम लिया तो लोगो ने राहत की सांस ली। गुरुवार की दोपहर तक बरसात थमी रही व इसके बाद हल्की व मध्यम बरसात का दौर शुरु हो गया था।

24 घण्टे की बरसात पर एक नजर

तहसील आमोद, 10 मिमी, अंकलेश्वर 4 इंच, झगडिया 1 इंच, नेत्रंग 6 मिमी, भरुच 14 मिमी, वागरा 2 इंच, वालिया 4 मिमी, हांसोट में 5 इंच बरसात हुई है।

फंस गई एसटी बस

जंबूसर तहसील के वेडच उबेर मार्ग पर गुरुवार की दोपहर को यात्रियों से भरी एक एसटी बस फंस गई जिस कारण यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। कंबोई से बदलपुर की ओर जा रही गुजरात राज्य सडक़ परिवहन निगम की बस के पानी में फंस जाने से यात्री पानी में से जान को खतरे में डालकर किसी तरह से बाहर निकल पाने में सफल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट