• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस की वर्दी में लूट की घटना को बदमाशों ने दिया अंजाम

Posted on: Wed, 20, Jan 2021 10:54 PM (IST)
पुलिस की वर्दी में लूट की घटना को बदमाशों ने दिया अंजाम

गोरखपुरः मुख्यमंत्री के अपने शहर में भी कानून व्यवस्था दम तोड़ रही है। ताजा मामले में पुलिस की वर्दी में लूट का मामला सामने आया है। यहां पुलिस के वर्दी में रोडवेज बस मे सवार हुये लुटेरों ने दो सर्राफा व्यवसाइयों को पूछताछ के लिये बस से उजार लिया। एक आटो में बैठाकर उन्हे कुछ दूर ले गये और मार पीटकर उनसे 18 लाख रूपया लूट लिया। फिल्मी स्टाइल में हुये इस लूटकांड से पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गयी।

बताया गया कि गोरखपुर से लखनऊ जा रही रोडवेज की इस बस में वर्दीधारी लुटेरे चढ़े और पूछताछ के बहाने सर्राफा व्‍यवसायियों को नीचे उतार लिया। इसके बाद उन्‍हें ऑटो से कुछ दूर ले जाकर लूट को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार लूट के शिकार सर्राफा व्‍यवसायियों में महराजगंज के निचलौल के दीपक वर्मा और रामू वर्मा शामिल हैं। दीपक वर्मा के पिता का नाम राजनरायन वर्मा और रामू के पिता का नाम दयाशंकर है। दोनों व्‍यवसायी निचलौल से रोडवेज बस से पहले गोरखपुर आए। फिर लखनऊ जाने के लिए यहां से जनरथ बस में सवार हुए।

इसी दौरान पुलिस की वर्दी में चढ़े दो लुटेरों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के बहाने उन्‍होंने दोनों सर्राफा व्‍यवसायियों को नीचे उतार लिया। वहां से ऑटो में बिठाकर सहजनवां क्षेत्र में गीडा थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के पास ले गए। दोनों व्‍यवसायियों के मुताबिक गांव के पास पहुंचते ही दोनों ने उन्‍हें पीटना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उनके पास मौजूद 18 लाख रुपए लूट लिए। इसमें दीपक वर्मा के 10 लाख और रामू वर्मा के आठ लाख रुपए शामिल हैं। वर्दीधारी लुटेरों के फरार हो जाने के बाद सर्राफा व्‍यवसासियों की सूचना पर असली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की तफ्तीश और वर्दी पहनकर लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध