• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

हमलावर की गिरफ्तारी के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सौंपा ज्ञापन

Posted on: Mon, 30, Nov 2020 2:57 PM (IST)
हमलावर की गिरफ्तारी के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की काशीपुर महानगर ईकाई द्वारा आज ए एस पी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कायस्थ समाज के हितेंद्र भटनागर पर हमला करने वाले की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गयी। संस्थाध्यक्ष गौरव सक्सेना ने बताया कि बीते शुक्रवार को कोर्ट परिसर के पास रहने वाले हितेंद्र भटनागर जब रात्रि में अपने घर लौट रहे थे।

उनसे रंजिश रखने वाले एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। ऐसे में किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भाग निकले तथा इस संबंध में एक शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई लेकिन शिकायत दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी ना होने के कारण समस्त कायस्थ समाज में रोष है। इस मौके पर अपनी बात रखते हुए संस्था सचिव अभिताभ सक्सैना ने कहा कि प्रशासन का ये लचीला रवैया जहां एक तरफ अपराधियों के हौंसले बुलंद करता है वहीं दूसरी ओर समाज में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को कम करता है।

कायस्थ समाज के हितेंद्र पत्रकारिता से संबंध रखते हैं और जैसा कि देखा जा रहा है हाल ही में काशीपुर क्षेत्र में पत्रकारो पर हमले के मामले बढे हैं।ऐसे में पुलिस को अपनी कार्यवाही में तेजी लानी चाहिए तथा अपराधियों को समय रहते गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। इस मौके पर संस्था के संरक्षक नरेंद्र सक्सैना, आनंद कुलश्रेष्ठ, राकेश सक्सैना, संजय सक्सैना, समीर माथुर, अरविंद सक्सैना, सुशील सक्सैना, एड0 मंजू सक्सैना, एड0 कामिनी सक्सैना, सुनील सक्सैना, चित्रांश सक्सेना, सुधीर जौहरी, एड0 प्रदीप सक्सेना, कुलदीप श्रीवास्तव, अभिनव सक्सैना, अशोक सक्सेना, सावित्री सक्सेना आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल