• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

MCD चुनाव हार गई बीजेपी, ‘आप’ ने दी करारी शिकस्त

Posted on: Wed, 07, Dec 2022 7:15 PM (IST)
MCD चुनाव हार गई बीजेपी, ‘आप’ ने दी करारी शिकस्त

दिल्लीः भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 30 सीटों के अंतर से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही नगर निगम में पिछले 15 साल से काबिज भाजपा का पत्ता साफ हो गया है। 250 सीटों वाले एमसीडी में ‘आप’ को 134 सीटें मिली हैं, जो बहुमत से 8 ज्यादा हैं। वहीं भाजपा को 104, कांग्रेस को 9 और 3 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है।

आप की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बधाई देते हुये पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं से कहा- दिल्ली की जनता ने अपने बेटे और भाई को दिल्ली की सफाई और भ्रष्टाचार खत्म करने की जिम्मेदारी दी है। हमें केंद्र सरकार का भी सहयोग चाहिए। प्रधानमंत्री जी का भी आशीर्वाद चाहिए। इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में बेहद खराब रहा। पार्टी के इस बार 9 प्रत्याशी ही जीत दर्ज कर पाए, जबकि 188 कैंडिडेट्स अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएं।

पिछले चुनाव में कांग्रेस 30 वार्डों में जीती थी। इसी तरह भाजपा के 10 और आम आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवार इस बार अपनी जमानत नहीं बचा पाएं। वहीं 370 निर्दलीय उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के 128, एनसीपी के 25, ओवैसी की पार्टी एआई एमआईएम के 13 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए। ‘आप’ का वोट परसेन्टेज 2017 के चुनाव की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़ा है जबकि बीजेपी को .06 प्रतिशत एवं कांग्रेस को तकरीबन 10 प्रतिशत वोटों का नुकसान हुआ है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र