• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

अर्शी ने शाहिद के लिये न्यूड फोटो शूट करवाया

Posted on: Tue, 27, Oct 2015 6:04 PM (IST)
अर्शी ने शाहिद के लिये न्यूड फोटो शूट करवाया

मुंबई (rajasthan patrika)

भारतीय मॉडल अर्शी खान उस वक्त चर्चा में आई थी, जब उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अपने रिश्तों को स्वीकार किया था।

हाल ही में उन्होंने फेमस इंटरनेशनल फोटोग्राफर से न्यूड फोटोशूट करवाया है। अर्शी ने कुछ वक्त पहले ही ट्वीट करके कहा था कि वे अफरीदी के लिए न्यूड पोज भी दे सकती हैं।

साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया था कि ये न्यूड फोटोज ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगी, क्योंकि ये केवल अफरीदी और उनके लिए होंगी।

हालांकि अब वे अपना ये वादा तोड़ सकती है। हाल ही में इंटरनेशनल फैशन, ग्लैमर और आर्ट न्यूड फोटोग्राफर लिन बैक्सटर गोवा आए थे। अर्शी उनसे मिलने और फोटोशूट करवाने के लिए गोवा पहुंची। बैक्सटर भी एक Men\\\'s Magazine के लिए इंडियन मॉडल की तलाश कर रहे थे।

यहां वे अर्शी के साथ शूट करने के लिए तैयार हो गए। बता दें कि लिन बैक्सटर अपनी फोटोग्राफी और लाइट्स के इफेक्ट के लिए जाने जाते हैं, वे किसी सामान्य से पोज को भी स्पेशल बना देते हैं। अर्शी की न्यूड फोटोज उनकी पीआर एजेंसी द्धारा ऑनलाइन रिलीज की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार