• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन रहेगा वर्जित

Posted on: Sat, 31, Oct 2015 8:07 PM (IST)

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कल 17वों विकास खण्डों में स्थापित मतगणना कक्षों में मोबाईल रखना पूरी तरह प्रतिबन्धित किया है और केवल रिटर्निंग आफिसर ही मोबाईल रख सकेगें जिससे कि निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आर0ओ0 से प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने आज अपने कैम्प कार्यालय में मतगणना में लगे रिटर्निंग अधिकारियों और मतगणना मजिस्टेªटों को सम्बोधित करते हुये यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वे पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ अपने इस अहम् दायित्व का निर्वहन करेगें और किसी भी दबाव में आने की जरूरत नहीं है। उन्होनें यह भी कहा है कि प्रत्याशियों द्वारा जो मतगणना एजेण्ट नियुक्त किये गये है वे किसी भी दशा में आपराधिक छवि के नही होने चाहिये यह सुनिश्चित करना रिटर्निंग अधिकारी और पुलिस अधिकारियों का दायित्व है। उन्होनें यह भी निर्देश दिया है कि एक बार मतगणना कक्ष मंें प्रत्याशियों के मतगणना एजेण्ट प्रवेश कर जायेगें तो वहीं रहकर वे दायित्वों का निर्वहन करेगें उन्हें मतगणना समाप्ति के बाद ही पण्डाल से निकलने की अनुमति रहेगी। जिलाधिकारी ने मतगणना एजेण्टों से कहा है कि वे अपने खाने-पीने की चीजें लेकर मतगणना कक्ष में प्रवेश करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि मतगणना एजेण्ट के लिये रिप्लेस करने की व्यवस्था नही रहेगी यानि एक ही मतगणना एजेण्ट पूरी अवधि तक मतगणना पण्डाल में रहेगा। अपरान्ह में सई काम्प्लेक्स में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियांें को सम्बोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना पण्डाल से आधे किमी0 की परिधि में कोई वाहन प्रवेश नही करेगा और बिना पास के अन्य लोग भी मतगणना परिसर में प्रवेश नही कर सकेगें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार