• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बापू की जयंती पर 5 हजार किमी. की साइकिल यात्रा

Posted on: Mon, 16, Sep 2019 4:13 PM (IST)
बापू की जयंती पर 5 हजार किमी. की साइकिल यात्रा

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) गाजीपुर जनपद के बोरसिया गाधिपुरम् स्थित सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज की निदेशक एवम प्रबन्ध निदेशक डा० सानन्द सिंह की धर्म पत्नी डा० प्रीती सिंह ने बताया की महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर डॉक्टर सानंद सिंह ने गांधीवादी विचारक प्रोफेसर योगेंद्र यादव के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा चलवाने का संकल्प लिया है।

इस सायकिल यात्रा के संकल्प को मां वैष्णो के आशीर्वाद से वह अवश्य पूर्ण करेंगे। भारतवर्ष के 12 राज्यों एवं लगभग 50 बड़े महानगरों नगरों से यह साइकिल यात्रा जाएगी। इसमें सत्यदेव कॉलेज के प्रबंध निदेशक डा०सानन्द सिंह के विभिन्न स्थानों पर व्याख्यान होने हैं। उन्होने कहा देश निर्माण के लिए, पर्यावरण को बचाने के लिए. शहीदों के सम्मान के लिए निश्चित रूप से आगे आना पड़ेगा। यह सायकिल यात्रा पूरी तरह से समाज सेवा को समर्पित है। यह एक संकल्प यात्रा है। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करती हूं कि यात्रा सफल हो। डा० प्रीती सिंह ने बताया की सत्यदेव ग्रुप्स के सहयोगी प्रशांत सिंह ने इस साइकिल यात्रा में 4 महीने का दिन 5000 किलोमीटर साथ रहने का चलने का संकल्प लिया है। उनके इस साहसिक निणर्य से पूरे सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज में प्रसन्नता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप