• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

बेटी और पर्यावरण दोनो बचायेंगे बीएसएफ के जवानः कमांडेंट

Posted on: Mon, 29, Oct 2018 9:51 PM (IST)
बेटी और पर्यावरण दोनो बचायेंगे बीएसएफ के जवानः कमांडेंट

दक्षिण दिनाजपुर (लक्ष्मी शर्मा) कोख में बेटियों की भ्रूणहत्या और धरती पर कटते हरे पेड दोनों हमारे, समाज और पर्यावरण के लिए घातक है। इसलिए हम अपने सीमा की सजग सुरक्षा करने वाले जवानों को लेकर भारत-बंग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में साईकिल यात्रा निकाल रहे हैं। इसका उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आम जन को प्रेरित करना है। उक्त बातें साईकिल रैली को संबोधित करते हुए बीएसएफ 41 के कमांडेंट बिजय पाल सिंह यादव ने कही। करीब 100 जवानों के साथ साईकिल रैली के नेतृत्व की कमान कमांडेंट ने खुद संभाली थी, रैली रायगजं से हेमताबाद, करनदीघी, कालीयागजं कूसमनडी, बूनीयादपूर, गंगारामपूर फूलबाड़ी के रास्ते सीमा क्षेत्रों के विभिन्न जगहों से होते हुए बंग्लादेश की सीमा बीओपी अमूल्य पर समाप्त हुई। जहां कमाडेंट श्री यादव ने ग्रामीणों को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ और पर्यावरण संबधित जानकारी दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप