• Subscribe Us

logo
26 मई 2024
26 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

4500 बोतल अवैघ कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार

Posted on: Tue, 18, Dec 2018 4:00 PM (IST)
4500 बोतल अवैघ कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार

दक्षिण दिनाजपुर, वेस्ट बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिलाजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 4500 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद किया है। बताया गया कि दक्षिण दिनाजपूर के गंगारामपुर थाना इंचार्ज गौतम राय व उनके सहयोगियों ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर 4500 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद किया। मामले में एक आरोपी शंभू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मौके से एक चार पहिया वाहन व दो मोटरसाइकल भी बरामद की गयी। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत रात गंगारामपूर थाना के पौर सभा के 14 नम्बर वार्ड के हालदार पाड़ा में बाधमोड़ इलाके में आरोपी एक घर से कफ सिरप की बोतलें गाड़ी में रख रहा था। तभी पुलिस ने उसे रगेहाथो पकड़ लिया। आरोपी जिले के बंशीहारी थाने के उत्तर शिवपुर गाँव का रहने वाला है। वह हत्या के एक मामले में भी आरोपी है। कुछ दिनों पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हूआ है। अब फिर उसे धर लिया गया। आज उसे गंगारामपूर महकमा अदालत में पेश किया गया जहाँ पुलिस ने पूछताछ के लिए 7 दीनो रिमांड माँगा है ताकि और भी आरोपियों को पकड़ा जा सके।   




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लुक्खों की भाषा बोल रहे हैं प्रधानमंत्री- महेन्द्र श्रीवास्तव चुनाव डियूटी के दौरा आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान शिक्षक की मौत Lucknow: शाहजहांपुर में भीषण हादसा, 11 की मौत, 10 घायल झांसी में व्यापारी को उठाकर ले गई पुलिस, मौत