• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

किसान मेले में किसानों पशुपालकों के लिये प्रतियोगिता

Posted on: Wed, 05, Dec 2018 9:00 AM (IST)
किसान मेले में किसानों पशुपालकों के लिये प्रतियोगिता

अयोध्या ब्यूरो (विनोद तिवारी ) नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या में आयोजित हो रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में किसानों व पशु पालकों के लिए फसल व पशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में किसान अपनी सब्जी, फल, खाद्यान आदि फसलों व स्वस्थ दुधारू पशुओं को पंजीकृत करा कर भाग ले सकते हैं। वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों की टीम इनका मूल्यांकन करेगी तथा उन्नत फसलों व पशुओं के मालिकों को क्रमशः प्रथम,द्वतीय व तृतीय स्थान से पुरष्कृत किया जाएगा। ऐसे कृषकों व पशुपालकों को मेले के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे। इस बार किसान मेले में कृषि विज्ञान केंद्र आजमगढ़ के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित इंक्यूवेटर नामक मुर्गी के अंडे पालने का यंत्र भी प्रदर्शन में उपलब्ध होगा।

इस यंत्र की सहायता से मुर्गी के अंडों को बिना मुर्गी के समुचित ऊष्मा की मौजूदगी में पालकर इससे मुर्गी के बच्चे पैदा किये जा सकेंगे। इस यंत्र को मुर्गी पालन व अंडा उत्पादन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया जा रहा है। किसान मेले में कृषि गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विषयों के विषय वस्तु विशेषज्ञ किसानों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी देने के साथ किसानों की कृषि आधारित समस्याओं का निराकरण करेंगे। ग्रामीण महिलाओं को गृह उद्योग, पोषण तथा हस्तकला एवम कढाई बुनाई से सम्बंधित जानकारी देने के लिए भी वैज्ञानिक उपलब्ध रहेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।