• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

18 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 4 मरे, कई झुलसे

Posted on: Wed, 22, Aug 2018 9:39 PM (IST)
18 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 4 मरे, कई झुलसे

मुंबईः मायानगरी मुंबई शहर के परेल इलाके में 18 मंजिला क्रिस्टल टॉवर की 12वीं मंजिल पर बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे भयानक आग लग गई। धुएं में दम घुटने से चार के मरने की खबर है। इनमें एक बुजुर्ग महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। तबीयत खराब होने पर करीब 20 लोगों को केईएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।

अफरातफरी के बीच 10वीं की छात्रा जेन सदावर्ते (15) ने सूझबूझ से काम लिया। उसने स्कूल में बताए आग से बचने के उपायों को अपनाकर परिवार और कई पड़ोसियों की जान बचाई। जेन ने बताया कि धुआं देखकर मां ने उसको जगाया ’’मैं उस वक्त कमरे में सो रही थी। मां ने सबसे पहले धुआं देखा और परिवार के सभी सदस्यों को जगाया। कमरों में धुंआ तेजी से भरता जा रहा था। हमें सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी। पिता ने कहा कि किचन सबसे सुरक्षित है, हमें वहीं चलना चाहिए। इस बीच, मैंने सबको बताया कि कार्बन वाले हानिकारक धुएं से बचने के लिए मुंह पर कॉटन का गीला कपड़ा लगाना चाहिए। स्कूल में मुझे फायर ड्रिल के दौरान टीचर ने यह बात बताई थी।’’




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।