• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

फंदे से लटकते मिले पति पत्नी के शव, हत्या की आशंका

Posted on: Wed, 09, May 2018 11:35 PM (IST)
फंदे से लटकते मिले पति पत्नी के शव, हत्या की आशंका

मुजफ्फरपुर (रमन कुमार साहु) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज के लोदियां गांव में पति पत्‍‌नी की हत्या कर घर में ही फंदे से लटका दिया गया। बुधवार की सुबह दोनों की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत युवक गोलू सहनी (20) चंद्रिका सहनी का बेटा है। इसी वर्ष होली के समय पड़ोस के गांव कमलपुरा में उसकी अरेंज मैरिज हुई थी। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए एसएसपी के आदेश पर एफएसएल की टीम को वहां भेजा गया है। आसपास के घर के लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। मृतक के घर के आसपास के लोग भी काफी भयभीत हैं। युवक का दो कमरों के फूस का घर है। उसमें दरवाजा भी नहीं है। बगल के कमरे में कुछ चूड़ियां टूटी पाई गई है। अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस को साक्ष्य के रूप में फिलहाल कुछ हासिल नहीं हो सका है। परिवार के अन्य सदस्य सभी घर छोड़ कर फरार हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पहले इस बात का हल्ला उड़ा कि पति-पत्‍‌नी दोनों ने सुसाइड कर ली है। लेकिन शवों घुटने जमीन से सटे देख, हत्या का मामला उभर कर सामने आया। वहां बगल में एक चौकी रखी है। माथे से सटता हुआ उसके घर का छप्पर है। साड़ी को फंदे के रूप में इस्तेमाल किया गया है। मृत गोलू राज मिस्त्री का काम करता था। बुधवार की सुबह उसके कुछ साथी काम पर ले जाने के लिए बुलाने आए थे। उन लोगों की नजर दोनों पति-पत्‍‌नी की लाश पर पड़ी। दोनों फांसी के फंदे से लटकते देख उन लोगों के होश उड़ गए। इस दृष्य को देख वे लोग हल्ला-चिल्ला मचाने लगे।

उसके बाद पुलिस सूचना पर पहुंची। अपराधियों ने पहले गोलू के मां की हत्या की, उसके बाद बेटा-पतोह की भी हत्या कर डाला। पिछले साल जो हुई गायब अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस यह मान कर चल रही है कि उसकी हत्या किसी ने कर दी है। लेकिन शव बरामद नहीं किया जा सका। उसके पिता चंद्रिका सहनी कहीं बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा