• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रेट लिस्ट की गड़बड़ी, स्टेशन अधीक्षक को फटकार

Posted on: Sun, 29, Apr 2018 11:06 PM (IST)
रेट लिस्ट की गड़बड़ी, स्टेशन अधीक्षक को फटकार

मऊः (सईदुज़्जफर) पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पी एन राय ने रविवार को मऊ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के प्रतीक्षालय में निर्मित शौचालय में लिखें रेट लिस्ट को मिटाया गया पाए जाने पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई और आर पी एफ को ठेकेदार के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

स्टेशन पर पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक ने सबसे पहले बाइक स्टैंड एवं टेंपो स्टैंड का निरीक्षण किया, टेंपो स्टैंड के लिए बनाई जा रही चारदीवारी को शीघ्र बनाने का उन्होंने ए ई एन को निर्देश दिया। यहां से वह सीधे प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचे। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में बने शौचालय की दीवार से रेट लिस्ट मिटाया हुआ पाए जाने पर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को तलब किया, और इसका कारण पूछा। सही कारण न बताए जाने पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक भड़क गए, उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को लापरवाही बरतने के लिए कड़ी फटकार लगाई और आर पी एफ के इंस्पेक्टर डीके राय को शौचालय के ठेकेदार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर लगे फ्रीजर में पानी की 2-2 और टोटियां बढ़ाए जाने का निर्देश दिया। वही प्लेटफार्म संख्या एक की कैंटीन में बनी खिड़की पर उन्होंने तत्काल जाली लगाए जाने का निर्देश दिया। एस डी जी एम ने कहा कि स्वच्छता को लेकर स्टेशन के हर कर्मचारी को सजग रहना होगा। खाने पीने की वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए रेट लिस्ट प्रत्येक वेंडर को लगानी होगी। इस अवसर पर सीनियर डी ई एन वाराणसी प्रवीण पाठक, ए इ एन पूर्वोत्तर रेलवे दीपक कुमार ,सतर्कता निरीक्षक गोरखपुर ओपी सिंह, जेड आर यू सी सी सदस्य संतोष कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके राय, स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश राम, आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार