• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

चावल से भरा ट्रक लूटने के मामले में पांच गिरफ्तार

Posted on: Mon, 25, Dec 2017 10:52 AM (IST)
चावल से भरा ट्रक लूटने के मामले में पांच गिरफ्तार

श्रीगंगानगरः (विनोद सोखल) राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर चावल से भरे ट्रक लूटने के मामले में पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस को अनेक और वारदात का राजफाश होने की संभावना है। इनके कब्जे से तीन वाहन को भी जब्त किया गया है। श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर ने कोतवाली पुलिस थाना में बुलायी गयी बैठक में जानकारी दी कि पंजाब से गुजरात में मूदड़ा पोर्ट जा रहे ट्रक पीबी 22, के-5739 को हथियारों की नोक पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में लूट लिया गया था। ट्रक में एक्सपोर्ट क्वालिटी के 725 बैग थे।

इनकी कीमत लाखों रुपये थी। इस मामले में अशोक कुमार की रिपोर्ट पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए एडीशनल एसपी के नेतृत्व में अनेक टीमों का गठन किया। इनमें कोतवाल नरेन्द्र पूनिया को भी शामिल किया गया। इसके अतिरिक्त सदर एसएचओ कृष्ण कुमार, पदमपुर एसएचओ पृथ्वी सिंह, हनुमानगढ़ टाउन व करणपुर पुलिस ने भी सहयोग किया।

पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों राजकिरण पुत्र ओमप्रकाश कम्बोज निवासी करणपुर, सुखदेवसिंह पुत्र धन्नासिंह रायसिख निवासी फाजिल्का, हरजिन्द्रसिंह उर्फ शंकर पुत्र बूटाराम कम्बोज निवासी लुधियाना, सोनूराम पुत्र पृथ्वीराज मेघवाल निवासी रवाणा तथा मंगतसिंह उर्फ मंगू पुत्र रेशमसिंह रायसिख निवासी सूरतगढ़ को भी गिरफ्तार किया। एसपी महावर ने बताया कि राजकिरण पर पूर्व में हत्या का आरोप का मामला भी विचाराधीन है। इसके अतिरिक्त अन्य आरोपितों की अपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर में पंकज सोनी की हत्या के अलावा कोई भी अन्य बड़ी वारदात ऐसी नहीं है, जिसको क्रेक नहीं किया गया हो। पंकज सोनी के मामले में भी पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है किंतु वे अभी तक हरियाणा में बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं, जिस कारण पकड़ में नहीं आ पाये हैं




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार