• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

इमानदार भी हैं पुलिस महकमे में

Posted on: Mon, 15, May 2017 10:38 PM (IST)
इमानदार भी हैं पुलिस महकमे में

हरदोई (प्रदीप सोनी) भले ही अधिकाँश पुलिसकर्मियों की कार्यशैली आम आदमी को पसंद ना आती हो लेकिन आज भी कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनके बलबूते पुलिस का इकबाल आम आदमी में जगह बनाने हुए है। ऐसे तमाम वाकयात सामने आते हैं जब महकमे का सीना 56 इंच ही जाता है और सिर फक्र से ऊपर उठ जाता है। ऐसा ही एक मामला हरदोई जनपद से सामने आया है जंहा पर एक पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर पूरे विभाग का मान बढ़ाया है।

बताते चलें कि हरदोई जिंले की राधानगर चौकी प्रभारी जावेद अख्तर हमराही रविदत्त गोस्वामी के साथ सुबह बैंक के अंदर संदिग्ध व्यक्तियों व बैंकों के आसपास के चाय पान के खोखों पर खड़े होने वाले संदिग्धों व बाइकों की तलाशी ले रहे थे कि तभी अचानक उन्हें मुन्नेमियां चौराहा से ईदगाह रोड पर एक काला बैग पड़ा दिखाई दिया। बैग मे करीब 41 हजार रूपये नगद, तीन बैंक पासबुक, तीन एटीएम व ड्राइविंग लाइसेंस थे। जावेद ने बैग में मिले ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी के आधार पर बैग के असली मालिक मेवाराम पुत्र गंगाराम निवासी जोकि वर्तमान में अवध पब्लिक स्कूल के निकट राधानगर को खोज निकाला और पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे की मौजदगी में जावेद ने रुपयों व जरूरी कागजातों सहित बैग को मेवाराम को सौंप दिया। बैग मिलने के बाद मेवाराम उ0नि0 जावेद अख्तर की ईमानदारी देख भावुक हो गए और उन्होंने जावेद की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने उ0नि0 जावेद व हमराही रविदत्त गोस्वामी को 2500 रूपये का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला