• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

गावों से पलायन रोकने पर हुआ विमर्श

Posted on: Wed, 07, Jun 2017 6:18 PM (IST)
गावों से पलायन रोकने पर हुआ विमर्श

पिथौरागढ़ः राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोके जाने के संबंध में प्रदेश के माननीय पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा प्र्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों, जनपदस्तरीय अधिकारियों एवं शासन के विभिन्न उच्चाधिकारियों के साथ वी0सी0 के माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पलायन को रोके जाने के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए सुझाव लिये गये। वी0सी0 के माध्यम से माननीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से निरन्तर हो रहा पलायन एक गंभीर समस्यां है। हमें इस पलायन को रोके जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में दीर्घकालिक योजना के साथ कार्य करना होगा जिसमें मुख्य रूप से जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार मुहैया कराये जाने के साथ ही आजीविका के क्षेत्र में कार्य करना होगा। वही ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन के कारणों को जानते हुए उस क्षेत्र में सुविधाऐं मुहैया करानी होगी जिसमें पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा के साथ ही कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करना होगा।

वी0सी0 में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव उमाकांत पवार द्वारा पलायन को रोके जाने के संबंध में विभिन्न सुझाव दिये गये जिसमें ग्रामीण स्तर पर रोजगारपरक योजनाओं का संचालन, चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सड़क सुविधा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाये जाने के साथ ही कृषि औद्यानिक क्षेत्र में विशेष रूप से ध्यान देते हुए चंकबंदी व्यवस्था लागू करना, तीर्थाटन को बढ़ावा देने की बात कही गयी। वी0सी0 में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव उमाकांत पवार, जनपद पिथौरागढ से जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष चौहान आदि उपस्थित थे ।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।