• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

यूपी में चलता है कट्टे का राज

Posted on: Thu, 16, Feb 2017 3:07 PM (IST)
यूपी में चलता है कट्टे का राज

हरदोई: (प्रदीप सोनी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदोई में चुनावी रैली में कहा कि इससे पहले 2014 में मैं हरदोई आया था तब यहां इससे एक चैथाई लोग भी नहीं थे, आज ऐसा लग रहा है समंदर केसरिया हो गया है। उन्होंने कहा, भाइयों बहनों सवा सौ करोड़ लोगों का प्यार बोलता है। यूपी में जिन दो चरण का मतदान हुआ उसमें भारी मतदान हुआ। सभी तरह के अनुमान लगाने वालों ने कह दिया है कि भाजपा का घोड़ा तेजी से दौड़ रहा है।

मोदी ने कहा, पहले चरण में बीजेपी को भारी मात्रा में वोट देने के लिये धन्यवाद। उन्होंने कहा, आज दुनिया का कोई अखबार ऐसा नहीं है जिसने भारत के वैज्ञानिकों की 104 सैटेलाइट छोड़ने की तारीफ न की हो। सारा हिंदुस्तान गर्व कर रहा है। उन्होंने कहा, देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का हर कोई प्रयास कर रहा है। दे्श आगे बढ़ जाए और यूपी पीछे रह जाए तो चलेगा क्या? मोदी ने कहा, भगवान कृष्ण यूपी में पैदा हुए और गुजरात को उन्होंने कर्मभूमि बनाया। मैं गुजरात में पैदा हुआ यूपी में काम करूंगा। उन्होंने कहा यूपी ने मुझे गोद लिया और मैं ऐसा बेटा नहीं जो अपने मां बाप को यूं ही छोड़ दूं। कहा यूपी मेरा माई-बाप है मैं गोद लिया बेटा होने के बावजूद इसकी सेवा करूंगा।

उन्होंने कहा, यूपी में थाने सपा के कार्यालय बन गए हैं। हमारी सरकार आई तो पांच साल के भीतर सारी समस्याएं खत्म कर दूंगा। उन्होंने कहा, यहां सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं। यहां सबसे ज्यादा गैंगरेप होते हैं। मोदी ने सपा मुखिया से सवाल किया, आप तो परिवार वाले हो, परिवारवाद वाले हो, यूपी को आप अपना परिवार नहीं मानते क्या? माताओं-बहनों के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी होती है। मोदी ने कहा, यहां गैरकानूनी हथियारों की फायरिंग से तीन हजार लोगों की हत्या होती है। यहां कट्टे का राज चलता है। उन्होंने कहा, अगर घुड़सवार सही हो तो घोड़ा सही दिशा में चलता है। पूरे हिंदुस्तान में 20 प्रतिशत से ज्यादा दलित उत्पीड़न की घटनाएं यूपी में होती हैं। गैर कानूनी खनन यहां का मुख्य कारोबार है। कोई पत्रकार या संगठन आवाज उठा दे तो उसके जिंदा रहने की भी गारंटी नहीं। कभी-कभी तो थाने से फोन जाता है, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है।

पीएम मोदी ने भाजपा के संकल्प पत्र को दोहराया। मोदी ने कहा, 11 मार्च को बीजेपी की सरकार बनेगी, शपथ के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के कर्ज माफी का निर्णय कराऊंगा, ये जिम्मेदारी मैं लेता हूं। उन्होंने कहा, हमारे देश में एक बार महंगाई बढ़े तो घटती नहीं, धीरे-धीरे लोगों को आदत भी हो जाती है। सिर्फ चै. चरण सिंह के समय में खाद के दाम कम हुए थे। 70 साल में किसी सरकार में दाम कम नहीं हुए लेकिन मैं प्रधानमंत्री बना तो डीएपी का दाम कम कर दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट