• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बूंद-बूंद पानी बंचाने की पहल

Posted on: Tue, 31, May 2016 6:32 PM (IST)
बूंद-बूंद पानी बंचाने की पहल

प्रतापगढ़: (सूचना विभाग) मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह के निर्दे,ाानुसार भूमि संरक्षण अधिकारी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (आई0डब्लू0एम0पी0) मुखराम ने बताया कि वर्ष 2015-16 में विकास खण्ड सांगीपुर, लालगंज में कुल 37 तालाब, 20 पक्का चेकडैम, 112 रैम्प, 11 शूट आउटलेट तथा 08 पाईप आउटलेट का अनुमोदन सक्षम स्तर से कराया गया है। अब तक कुल 19 ग्राम पंचायतों में वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 में 25 तालाब, 12 पक्का चेकडैम, 40 कच्चा चेकडैम तथा 12 आउटलेट इनलेट का निष्पादन कार्य जल संग्रहण समितियों के देखरेख में कराया गया है। ग्रामीण जनता कार्यो से बहुत ही प्रसन्न है क्योंकि तालाब निर्माण से वर्षा का पानी तालाबों में भरेगा जिससे पशुओं के पानी पीने के साथ-साथ खेतों में सिंचाई कार्य भी होगा एवं ग्रामवासियों को नहाने/धोने आदि कार्य में सुविधा होगी। चेकडैमों से वर्षा जल संचय होगा जिससे जमीन में नमी बढ़ेगी एवं फसल पैदावार में बढ़ोत्तरी होगी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।