• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

एसटीएफ कस्टडी में युवक की मौत, टीम पर थर्ड डिग्री का आरोप

Posted on: Sat, 23, Mar 2024 9:58 AM (IST)
एसटीएफ कस्टडी में युवक की मौत, टीम पर थर्ड डिग्री का आरोप

यूपी डेस्कः प्रतापगढ़ में रविवार को एसटीएफ कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। टीम आरोपी को हिरासत में लेकर लखनऊ जा रही थी। रास्ते में उसकी तबियत बिगड़ी तो एसटीएफ की टीम उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया। वहीं, मौत की सूचना मिलने पर परिजन आक्रोशित हो गए।

लोगों ने एसटीएफ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। युवक की हिरासत में मौत से बवाल की आशंका को देखते हुए एएसपी और सीओ समेत दो थानों की फोर्स युवक के गांव सांगीपुर पहुंच गई। मृतक की बेटी जानवी सिंह ने कहा मुझे पुलिस के खिलाफ दो कंप्लेंट लिखवानी है। पुलिस अगर किसी को उठाती है, तो घर में इन्फॉर्म करना चाहिए कि किस बेसिस पर उठाकर लेकर जा रहे हैं।

दूसरी कंप्लेंट बिना बताए गाली देते हुए घर में घुस गए और पापा को उठा ले गए। मैं चिल्लाती रही कि पापा की दवा चल रही है, मेडिकल रिपोर्ट है। लेकिन मेरी कोई बात नहीं सुनी और लेकर चले गए। जल्दी-जल्दी में हम लोग मेडिकल रिपोर्ट और दवाइयां दे रहे थे, लेकिन नहीं लिया। 3ः30 के करीब बिना किसी दवा के लेकर चले गए। हम लोगों को कोई सूचना नहीं थी। हम लोग कैसे मान लें कि हार्ट अटैक हुआ। अचानक आधे घंटे बाद पुलिस वालों ने बताया कि पापा की मौत हो गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो आत्मनिर्भर बनेगा भारत इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो खाली हाथ नही होंगे युवा महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देगी इण्डिया गंठबंधन सरकार कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल