• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

एमएसपी की लीगल गारंटी चाहते हैं किसान, प्रदर्शन में शामिल एक किसान की मौत

Posted on: Fri, 16, Feb 2024 2:24 PM (IST)
एमएसपी की लीगल गारंटी चाहते हैं किसान, प्रदर्शन में शामिल एक किसान की मौत

नेशनल डेस्कः फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून और ऋण माफी सहित अन्य मांगों को लेकर किसान सड़कों पर है। किसान दिल्ली कूच करने की जिद्द पर अड़ा हुआ है और हरियाणा में अंबाला के निकट शंभू सीमा पर प्रदर्शन जारी है। इसी बीच विरोध प्रदर्शन में शामिल एक 63 वर्षीय बुजुर्ग किसान ज्ञान सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्ञान सिंह ने सुबह छाती में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें पंजाब के राजपुरा में सिविल अस्पताल ले जाया गया।

वहां से उन्हें पटियाला के राजेन्द्र अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बुजुर्ग किसान पंजाब के गुरुदासपुर जिले से थे और किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च में शामिल होने के लिए दो दिन पहले शंभू सीमा पहुंचे थे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया है। किसानों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च शुरू किया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दिल्ली और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमाओं पर रोक दिया। प्रदर्शनकारी किसान तबसे सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। इस मुद्दे पर किसान नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की वार्ता बृहस्पतिवार देर रात बेनतीजा रही और अब दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की बैठक 18 फरवरी को होगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप