• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

F.I.R. दर्ज कराने के लिये दर दर भटक रही बलात्कार पीड़िता

Posted on: Sun, 30, Apr 2023 3:10 PM (IST)
F.I.R. दर्ज कराने के लिये दर दर भटक रही बलात्कार पीड़िता

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला करीब 1 हफ्ते से अपने साथ हुए दुष्कर्म का शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन के कान में जू नही रेंग रहा है। शनिवार के दिन वह मुख्यमंत्री से मिलने के राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर पहुंच गई थी।

लेकिन पुलिसकर्मियों की सख्ती के चलते उसकी फरियाद योगी जी तक नहीं पहुंच पाई। पीड़िता द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार वह शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली है तथा एक होटल में काम करतीं हैं। जहां दो व्यक्तियों ने मिलकर दुराचार किया तथा उसका वीडियो बना लिया। इस संबंध में महिला ने 21 मार्च को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत किया था। पीड़ित महिला के अनुसार शिकायती पत्र कोतवाली थाने पर पहुंच गया है। उसके बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि उन्हें यह मामला संदिग्ध लग रहा है। इसलिए इसकी छानबीन कराई जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।