• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

बोर्ड परीक्षा को देखते हुए अब नही बंद होगा अंकलेश्वर में ओएनजीसी ब्रिज मार्ग

Posted on: Wed, 15, Mar 2023 9:06 AM (IST)
बोर्ड परीक्षा को देखते हुए अब नही बंद होगा अंकलेश्वर में ओएनजीसी ब्रिज मार्ग

अंकलेश्वर, भरुच (बीके पाण्डेय)। भरुच व अंकलेश्वर को जोडऩे वाले पुराने नेशनल हाईवे पर स्थित ओएनजीसी फ्लायओवर को तोडक़र उसके स्थान पर टवीन बाक्स सेल का काम किये जाने से फ्लायओवर के नीचे के रास्ते को मंगलवार से बारह दिन के लिए वाहन व्यवहार के लिए बंद करने का आदेश प्रशासन ने मंगलवार को वापस ले लिया।

बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर ओवरब्रिज को अब बंद नही रखा जायेगा। ओवरब्रिज को कब बंद किया जायेगा इसके लिए अगले आदेश की लोगो को प्रतीक्षा करनी होगी। प्रशासन की ओर से रोड बंद करने को आदेश वापस लेने से वाहन चालकों में प्रसन्नता देखी गई। रास्ता बंद होने की खबर पाने के बाद वाहन चालकों के साथ लोगों में निराशा देखने को मिल रही थी। अंकलेश्वर शहर में स्थित ओएनजीसी फ्लायओवर को बारह दिन के लिए मंगलवार से बंद करने का निर्णय लिया गया था जिसे अब स्थगित कर दिया गया।

रास्ता बंद होने की स्थिति में वाहनों के लिए डायवर्जन दिया गया था जिसके अंर्न्तगत भरुच से सूरत वाया अंकलेश्वर होकर जाने वाले वाहन चालक सुरवाड़ी फ्लायओवर से अंकलेश्वर शहर में से होकर पीरामल गांव वाले रास्ते होकर वालिया चौराहे पर से जा सकते थे। इसी तरह से सूरत से भरुच वाया अंकलेश्वर शहर से आने के लिए वालिया चौराहे से पीरामल गांव व वहा से अंकलेश्वर होकर सुरवाडी ब्रिज पर आना पड़ता,जिस कारण वाहन चालकों को दस किमी ज्यादा की दूरी तय करने को बाध्य होनी पड़ती।

इसके साथ ही साथ अंकलेश्वर शहर में भी ट्राफिक जाम की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता। मंगलवार से बोर्ड की परीक्षा शुरु होने के समय प्रशासन की ओर से मार्ग बंद करने का निर्णय लिया गया था जिससे लोगो में नाराजगी देखने को मिल रही थी। इसके अलावा बड़े भारी वाहन जिसमें सब्जी व अन्य जीवनोपयोगी सामान आते हैं को लेकर जाने के लिए मांडवा गांव से होकर गडख़ोल रोड़ पर से सुरवाड़ी ब्रिज होकर रात 11 बजे से सुबह के 4 बजे तक ही प्रवेश करने दिया जाने वाला था।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।