• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संतकबीरनगर के चौराहों में गूजेंगे कबीर के दोहे

Posted on: Fri, 05, Mar 2021 9:50 PM (IST)
संतकबीरनगर के चौराहों में गूजेंगे कबीर के दोहे

संत कबीरनगर (संजय श्रीवास्तव) जिले के प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की। इस दौरान जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होने कबीर के दोहे को जगह-जगह बजाने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा संत कबीर दास की याद में जिले में एक चौराहे का नामकरण किया जाएगा ।

यहां कबीर की दोहे बजाए जाएंगे जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को दोहे के माध्यम से प्रेरणा भी मिल सके। प्रभारी मंत्री सुन्दरीकरण के विभिन्न कार्यों को देखने के बाद चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिए। उन्होंने ने डीएम दिव्या मित्तल को निर्देशित करते हुए कहा कि कबीर के दोहों को विभिन्न स्थानों पर लगाया जाए। जिले में पांच निर्बल, दिव्यांग, निराश्रित, परित्यक्ता महिलाओं का चयन करें, जो कम्प्यूटर चलाना भी जानती हों। उन्हें रजिस्ट्री आफिस में ई-स्टैम्पिंग का लाइसेंस दिलाया जायेगा तथा आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर उन्हें इसका प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। इससे महिलाओं को रोजगार मिलेंगे तथा वे आत्म निर्भर हो सकेंगी। इस मौके पर मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल, डीएम दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ, प्रतिनिधि अमर राय, हरिबक्श सिंह, पी.डी. प्रमोद कुमार, एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।