• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

युवा बदल रहे गांव की तस्वीर

Posted on: Sat, 23, May 2020 8:47 AM (IST)
युवा बदल रहे गांव की तस्वीर

गोलूवाला , राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) निकटवर्ती गांव पक्का भादवा में पिछले कई दिनों से युवाओं के जोश एवं जज्बे के आगे यहां वर्षों से प्रचलित धारणा बदली हुई महसूस की जा सकती है। लाकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य तमाम तरह के नियम कायदों का पालन करते हुए गांव के युवाओं की पहल पर गठित “स्वामी विवेकानंद हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन“ के सदस्यों ने एक राय होकर कुछ ऐसा बीड़ा उठाया है कि चंद ही दिनों में बदलाव की तस्वीर हकीकत के धरातल पर उकेर दी गई। इस नव स्थापित फाउंडेशन के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार इस ग्रुप के सानिध्य में चल रहे साफ-सफाई एवं सार्वजनिक स्थानों का निर्माण आदि के कार्य में गांव के अन्य युवाओं ने भी सहयोग किया।

इस दौरान वाटर वर्क्स, गांव के तीनों विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र आदि में साफ-सफाई, पेड़ पौधों की कटाई छंटाई, पार्क का निर्माण कर पेड़ पौधे लगाने के कार्य संपन्न किए गए। इसके अलावा गांव के दोनों मुख्य बस स्टैंड पर भी साफ सफाई करने के साथ ही यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंट शीट का निर्माण करवाया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र में नया गेट लगाने के साथ ही पेयजल कनेक्शन भी करवाया गया है। संगठन सदस्यों ने जानकारी दी कि मूल उद्देश्य जरूरतमंद बीमार व्यक्ति का इलाज करवाना, गरीब परिवारों के होनहार बच्चों को अध्ययन के लिए अध्यापन सामग्री उपलब्ध करवाना, विद्यालय में बच्चों का नामांकन करवाना, सरकारी संस्थानों को अति आवश्यक सामान खुद के खर्चे पर उपलब्ध करवाना आदि है। गांव के युवाओं की यह पहल अवश्य ही सकारात्मक संदेश देती है जिससे माहौल में परिवर्तन आना लाजिमी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।