• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

कानून के दबाव में की शादी, बाद में धोखा देकर भाग गया

Posted on: Tue, 16, Jun 2020 6:28 PM (IST)
कानून के दबाव में की शादी, बाद में धोखा देकर भाग गया

काशीपुर, दत्तराखण्ड (कुंदन शर्मा) शादी का झांसा देकर एक युवक ने तलाकशुदा कोरियोग्राफर के साथ दुष्कर्म किया, बाद में वह शादी की बात से मुकर गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसने शादी कर ली। लेकिन कुछ माह बाद ही घर से नगदी व जेवर समेटकर चला गया। इस मामले में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस में दी गई तहरीर में रुद्रपुर निवासी कोरियोग्राफर ने कहा है कि काशीपुर स्थित सुभाषनगर कालोनी निवासी रोहित उर्फ विक्की से उसकी जान पहचान थी।

आरोप है कि शादी का झांसा देकर रोहित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में वह शादी करने की बात से मुकर गया। इस मामले में उसके द्वारा काशीपुर कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया। दोनों के बीच समझौता होने पर 7 जून 2019 को रोहित ने मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में उसके साथ शादी रचा ली। शादी के बाद से ही उसकी सास रानी, ननंद प्रीति, देवर मोहित, नंदोई देवेंद्र उसे प्रताड़ित करने लगे। ससुर की सलाह पर वह पति को लेकर रुद्रपुर में रहने लगी।

3 फरवरी 2020 को वह किसी कार्य से बाहर गई थी। उसकी अनुपस्थिति में पति घर से ₹2 लाख की नकदी, कानों की बालियां लेकर चला गया। उसने पति के बारे में जानकारी करने के लिए ननद और देवर को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में फ़ोन करने पर सास ने अभद्रता करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति रोहित, सास रानी, ननद प्रीति, देवर मोहित व नंदोई देवेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।