• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

रैली निकाल दिया बेटी बचाने का संदेश

Posted on: Mon, 02, Mar 2020 10:50 PM (IST)
रैली निकाल दिया बेटी बचाने का संदेश

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) युवा क्रान्ति संस्थान लोंगवाला के तत्वाधान में रविवार को आयोजित विशाल बेटी बचाओ जन रैली में सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं, बच्चों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया व सामाजिक कुप्रथाओं को त्यागने का संदेश दिया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र से डॉ. गणेश रख पहुंचे हुए थे जिनका स्वागत लोगों द्वारा किया गया।

मुख्यातिथि पीलीबंगा एसडीएम श्रीमती प्रिंयका तलानियाँ थी। इस दौरान एसडीएम तलानियाँ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर घर में बेटी जन्म जाए तो खुशियां मनानी चाहिए न कि बेटियों की हत्या जैसा घिनोना अपराध करे। इन्होंने कहा कि जब मैं पैदा हुई तो मेरे परिवार वालों ने खुशियां मनाई ।इन्होंने बेटियों पर एक गाना गाकर लोगों को बेटियां बचाने का संदेश दिया।एसडीएम ने आई हुई महिलाओं से भी घूंघट प्रथा को त्यागने की अपील की।डॉ. गणेश रख ने कहा कि राजस्थान में बेटी बचाओ की इस मुहिम का मैं स्वागत करता हूँ व लोगों से अपिल करता हूँ कि हम सब मिलकर बेटियों को बचाने के लिए एक क्रान्ति करें क्योंकि पिछले दस सालों में करोड़ो बेटियां मौत के मुंह में चली गई। इन्होंने कुप्रथाओं को त्यागने की अपील की।

पतरोड़ा सरपंच रोहिताश पंवार ने भी लोगों से बेटियों को बचाने की अपील की। इसके बाद हाथों में मशाल लेकर महिलाओं व गणमान्य नागरिकों ने पूरे गांव में रैली निकाली व लोगों को बेटियों व भ्रूण हत्या जैसी घिनोने कार्य को त्यागने का संदेश दिया।कार्यक्रम में लोंगवाला सरपंच सुनिल क्रांति ने आये हुए मेहमानों व लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में होनहार बेटियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पीलीबंगा एसडीएम प्रिंयका तलानियाँ, नायब तहसीलदार पूनम कंवर, अध्यापिका संजू मीणा, गोलूवाला एसएचओ बिशन सहाय, सरपंच सुनील क्रांति, गोलूवाला से मनोज बेनीवाल, राजू बेनीवाल, सूर्यप्रकाश बिस्सू, मीडिया प्रभारी अजय बाजोलिया, ओमप्रकाश नायक सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता एक मिनट तक ताली बजा कर नर्सेज को दिया गया सम्मान Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत