• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रसूता व उसके नवजात की गई जान, स्टाप नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

Posted on: Tue, 24, Nov 2015 7:20 PM (IST)

लालगंज, प्रतापगढ़ (चंदन विश्वकर्मा): लालगंज सीएचसी में प्रसव कराने आई एक प्रसूता व उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों ने स्टाफ नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। कोतवाली लालगंज के अगई गांव निवासी रामचन्द्र तिवारी की 30 वर्षीया पुत्री विभा कस्बा स्थित हेमवती नन्दन बहुगुणा पीजी कालेज में संविदा पर बतौर शिक्षिका कार्य कर रही थी। वह लालगंज कस्बे में किराए पर कमरा लेकर अपनी 9 वर्षीया बेटी लाडो के साथ रह रही थी। अमेठी जनपद के गौरीगंज अंतर्गत सैंठा गांव निवासी मृतका के पति बिपिन चन्द्र शुक्ल लखनऊ में रहकर प्राइवेट जाॅब करते हैं। मृतका के परिजनो की मानें तो गर्भ से रही विभा मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे डिलेवरी कराने सीएचसी लालगंज पहुंची। यहां डियूटी पर रही स्टाफ नर्स ने उसका चेकअप करके भर्ती कर लिया और नार्मल डिलेवरी हो जाने की बात कही। आरोप है कि नार्मल डिलेवरी कराने के दौरान स्टाफ नर्स द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते जन्म लेते ही नवजात शिशु की मौत हो गई। आरोप है कि मौजूद स्टाफ द्वारा नवजात की मौत हो जाने की जानकारी प्रसूता को दे दिए जाने के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि बच्चे की मौत से लगे सदमें व स्टाफ नर्स द्वारा इलाज में बरती गई लापरवाही से प्रसूता को अधिक रक्तस्राव होने लगा। प्रसूता की हालत बिगड़ती देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रसूता विभा व उसके नवजात की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। अपनी मां को पुकारते-पुकारते मासूम बेटी लाडो का रो-रोकर बुरा हाल दिखा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।