• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया जायेगा प्रशिक्षण

Posted on: Mon, 08, Apr 2019 8:52 PM (IST)
प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया जायेगा प्रशिक्षण

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के. बालाजी ने सोमवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में चुनाव में लगाये गये कार्मिकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्ष में लगाये जाने वाले प्रोजेक्टर मशीन का डेमो टेस्ट व बैठने के लिए कक्ष को देखा एवं सहमति जताई।

ज्ञातव्य है कि 19 मई 2019 को जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए जनपद में मतदान सम्पन्न कराया जाना है। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में लगाये गये कुल मिलाकर 7650 कार्मिको को 16, 17, 18 एंव 19 अप्रैल 2019 को प्रोजेक्टर के माध्यम से दो-दो शिफ्टो में पूर्वान्ह 09 बजे 12 बजे तक एवं अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक मतदान प्रशिक्षण दिया जायेगा। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, प्रधानाचार्य पीजी कालेज गाजीपुर एंव अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।