• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

मोमो गेम के चक्कर में छात्र ने गंवाई जान

Posted on: Fri, 24, Aug 2018 4:36 PM (IST)
मोमो गेम के चक्कर में छात्र ने गंवाई जान

सिलीगुड़ीः (कर्सियांग से अरूना प्रधान, दार्जिलिंग से संगीता गुरूंग की रिपोर्ट) अभी व्लूवेल गेम को लोग पूरी तरह से भूल नहीं पाए थे, कि मोमो के भय से पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग के कर्सियांग में एक 18 वर्षीय छात्र के आत्महत्या से सभी स्तब्ध है। मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग जिले में कर्सियांग सेंट मेरिज गांव के संतोष सारकी का 18 वर्षीय पुत्र मनीष सारकी सेंट अल्फाज सेकेंडरी स्कूल में 12 वी वाणिज्य के छात्र ने मोमो गेम के चलते आत्महत्या कर लिया। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मनीष अपनी पढ़ाई को लेकर हमेशा सतर्क रहता था।

वह प्रतिदिन की तरह स्कूल से आने के बाद खाना खाकर करीब 5 बजे वह प्रतिदिन सेंट मैरी फार्म (गोशाला) में खेलने जाता था। घटना वाले दिन भी वह खेलने गया, लेकिन वह उस रात घर नहीं लौटा, परिवार के लोगों ने देर रात खोजने का प्रयास किया पर वह नही मिला और फोन भी बंद था। दूसरे दिन सुबह जब गोशाला में दूध निकालने के लिए लोग पहुंचे तो मनीष को फार्म में झूलते हालात में देखकर लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुचंकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जांच का आदेश दिया गया है और पहाड़ के लोगों से बच्चों के लिए जानलेवा बनते जा रहे मोमो गेम को लेकर सर्तक रहने को कहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in