• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

मोटर साइकिल से ढोई जा रही थी शराब

Posted on: Fri, 20, Apr 2018 9:47 PM (IST)
मोटर साइकिल से ढोई जा रही थी शराब

मधुबनी (रामकृष्ण मंडल) बिहार में शराब बंदी केवल कहने को है, शंराब का धंधा प्रतिबन्धित होने के बावजूद चालू है। बस उसका तरीका बदल गया है। महिलाओं को इसमें कैरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। मोटरसाइकिल से भी शराब गुप्त ठिकानों पर पहुंचाई जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर इसका खुलासा हुआ। खुटौना थाना के अगुयाई में नवटोली गाँव के पास बीच सड़क पर 3 मोटर साइकिल सवारों को रोका गया, तलाशी लेने पर पर शराब बरामद हुआ। पूंछताछ के दौरान पता चला कि शराब का गोदाम कही और है। पुलिस जब वहां पंहुची तो देखा कि महेश साह पिता बैधनाथ साह के लीची गोदाम में कुल 747 बोतल शराब रखी थी। 3 लोगो में से 2 लोग भाग निकले लेकिन संजय साह पिता नसीब लाल साह पुलिस के पकड़ में है। गहरी पूछताछ में उन्होने भागने बाला का नाम बता दिया। अबधेस कुमार साह पिता बैधनाथ साह गुलकुल ललमनिया निबसी और महेश समेत भागने में सफल रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।