• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

शपथ ग्रहण में हंगामा, लाठीचार्ज में कई घायल

Posted on: Tue, 10, Apr 2018 9:12 AM (IST)
शपथ ग्रहण में हंगामा, लाठीचार्ज में कई घायल

पटना (इंद्र भूषण कुमार) पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज और उपाध्‍यक्ष योशिता पटवर्धन सहित सेंट्रल पैनल के सभी पदाधिकारी और कॉलेज काउंसलर का सोमवार को आयोजित शपथ ग्रहण में भारी हंगामा हुआ। कार्यक्रम करीब दो घंटे आगे कर दिया गया था। शपथ ग्रहण के विरोध में पथराव पर उतरे आंदोलनकारी छात्रों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाईं।

पुलिस लाठीचार्ज में छात्र राजद के राहुल राय सहित कई छात्र घायल हो गए हैं। इसके विरोध में छात्र अशोक राजपथ पर तोड़फोड़ पर उतर आए हैं। इस बीच आंदोलनकारियों पर एफआइआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। तनाव के माहौल में शपथ ग्रहण आरंभ है। इस बीच दो निर्वाचित प्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण के दौरान शपथ पत्र फाड़ दिए। डीएसडब्ल्यू प्रो. एनके झा ने बताया कि व्हीलर सीनेट हॉल में सुबह नौ बजे सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और काउंसलरों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आना था। इसके पहले पटना हाईकोर्ट अपने आदेश में विवि जांच कमेटी द्वारा नव‍निर्वाचित अध्‍यक्ष-उपाध्‍यक्ष का निर्वाचन अवैध करार दे चुका है।

इसके आधार पर सोमवार को अध्‍यक्ष दिव्‍यांशु भारद्वाज तथा उपाध्यक्ष योशिता पटवर्धन का भी शपथ ग्रहण होना है। कई छात्र संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। विरोध पर उतरे छात्र संगठनों के कार्यकर्ता व समर्थक सुबह से ही शपथ ग्रहण स्‍थल पर मौजूद थे। उन्‍होंने व्‍हीलर सीनेट हॉल का गेट तोड़ डाला तथा अंदर घुसने की कोशिश की। वे शपथ ग्रहण समारोह रद करने की मांग पर अड़ हुए हैं। राकने पर उन्‍होंने पुलिस पा पथराव कर दिया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। स्थिति फिलहाल नियंत्रण्‍ा में, लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।