• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

निरीक्षण में निकले कुलपति, दिये निर्देश

Posted on: Thu, 15, Mar 2018 9:45 PM (IST)
निरीक्षण में निकले कुलपति, दिये निर्देश

फैजाबादः (विनोद तिवारी) नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, फैजाबाद के कुलपति प्रो0 जे0एस0 सन्धू ने गुरूवार की सुबह विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्र भ्रमण में गुजारी। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने प्रक्षेत्र पर विभिन्न फसलों के विकास एवं अन्य विषयों को लेकर किये जा रहे शोध कार्यों को देखा।

कुलपति ने प्रक्षेत्र पर गेहूं में पत्ती झूलसा व गेरूई रोग के विरूद्ध किये जा रहे शोध का अवलोकन किया तथा इस कार्य में शामिल वैज्ञानिकों को वर्तमान परिदृश्य में ऊसर व हीट टालरेन्स एवं पत्ती झूलसा से प्रतिरोधी किस्मों के विकास पर कार्य करने का सुझाव दिया। मुख्य प्रयोग केन्द्र पर ही कुलपति ने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित गेहूं की सभी सात प्रजातियों एवं पूर्वोत्तर भारत में प्रचलित गेहूं की प्रजातियों की क्रैफ्टेरिया का भी अवलोकन किया। कुलपति को अवगत कराया गया कि 125 हेक्टेयर भूमि के मुख्य प्रयोग केन्द्र पर मात्र 20 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती की जा रही है।

उन्होने वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वार्षिक लक्ष्य बनाकर खाली पड़ी भूमि का उपयोग करना प्रारम्भ करें। उन्होने सुझाव दिया कि बेल, ऑंवला एवं बेर के पौधे रोपित किये जायं। प्रक्षेत्र पर अरहर की फसल पर किये जा रहे शोध कार्यों को दृष्टिगत् रखते हुए उन्होने बाहर प्रचलित प्रजातियों का चयन कर बेहतर प्रजाति का विकास करने पर बल दिया। कुलपति ने समूचे प्रक्षेत्र का पैदल ही भ्रमण किया। इस अवसर पर निदेशक षोध डा0 एन0बी0 सिंह, जी0पी0बी0 विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 पी0के0 सिंह, सहायक निदेशक षोध डा0 रवीन्द्र सिंह, गेहूं एवं जौ वैज्ञानिक डा0 शिव प्रताप सिंह, डा0 डी0 राम, डा0 राज बहादुर, डा0 राधा विनोद सिंह तथा डा0 नीरज कुमार समेत सहयोगी वैज्ञानिक व कर्मी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म