• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कड़ी सुरक्षा में देवी प्रतिमायें विसर्जित

Posted on: Fri, 06, Oct 2017 9:05 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा में देवी प्रतिमायें विसर्जित

अमेठीः (अश्वनी श्रीवास्तव) जामो, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, शाहगढ़, अमेठी, भादर, जायस वारिसगंज, इन्हौना, तिलोई, शुकुल बाजार, जगदीशपुर रानीगंज सहित सभी कस्बों ब्लॉकों और तहसीलों में बच्चे बूढ़े जवान देवी प्रतिमाओं के दर्शन को आ रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे और एडीएम प्रशासन ईश्वर चंद्र जगदीशपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं संभाले हुए हैं। मूर्तियां की लाइन लगी हुई है कोई ट्रैक्टर से तो कोई कार से तो कोई अन्य गाड़ियों से सभी गाड़ियों के ऊपर श्रद्धालु जय माता दी जय माता दी के उद्घोष कर रहे हैं। अधिकतर मूर्तियों का विसर्जन आमघाट पर होता है और कुछ रीछघाट पर होता है। वही जनपद मे रामघाट भी है यहां भी मूर्तियों का विसर्जन में होता है। जामों मैं आज केवल 2 मूर्तियों का विसर्जन होना है। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के साथ-साथ अन्य सभी स्थापित मूर्तियों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड पड़ा। अमेठी जनपद में मूर्तियों के विसर्जन का कार्यक्रम हमेशा दो दिनों तक चलता रहा कोई एक दिन पहले करता है तो कोई एक दिन बाद करता है। कड़ी सुरक्षा के बीच मूर्तियां विसर्जित की गयीं। कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला