• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

11 आईएएस, 7 पीसीएस इधर से उधर

Posted on: Wed, 04, Oct 2017 8:05 AM (IST)
11 आईएएस, 7 पीसीएस इधर से उधर

देहरादूनः (कुंदन शर्मा) 11 आईएएस और 7 पीसीएस अफसरों के तबादले एवं अतिरिक्त प्रभार की कार्यवाही की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार आईएएस मनीषा पंवार को सरकारी प्रेस रुड़की का अतिरिक्त चार्ज दिया गया जबकि डॉ राजेश कुमार को अपर सचिव प्रेस का अतिरिक्त चार्ज, डीएम उधमसिंहनगर को निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त चार्ज, डीएम उत्तरकाशी आशीष श्रीवास्तव बने अपर सचिव सीएम, सीडीओ पौड़ी विजय जोगदंड बने नगर आयुक्त दून, आशीष चैहान सीडीओ पिथौरागढ़ बने डीएम उत्तरकाशी, वंदना संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल से सीडीओ पिथौरागढ़, आईएएस अभिषेक रुहेला को जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल का चार्ज, मयूर दीक्षित जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से सीडीओ अल्मोड़ा बनाये गए। आईएएस हिमांशु खुराना जॉइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत बने, निकिता खंडेलवाल बनी जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, जी.नगन्याल सीडीओ अल्मोड़ा से राजस्व परिषद दून, रवनीत चीमा भेजी गई सीडीओ पौड़ी, बीके मिश्रा सिटी मजिस्ट्रट हरिद्वार से एडीएम हरिद्वार, अभिषेक त्रिपाठी एडीएम प्रसाशन उपनिदेशक शहरी विकास बने। विप्रा त्रिवेदी को मिला उप निदेशक शहरी विकास निदेशालय का अतिरिक्त चार्ज, केके मिश्र जनरल मैनेजर चीनी मिल बाजपुर साथ ही एमएनए काशीपुर का अतिरिक्त चार्ज, उत्तम सिंह चैहान बने विशेष भूमि अधिकारी, उधमसिंह नगर बनाये गये। बताया गया कि ये तबादले व्यवस्था को बेहतर ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से किये गये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट