• Subscribe Us

logo
04 जून 2024
04 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

घमुड़वाली थाना प्रभारी ने स्वर्णकारो के साथ की बैठक

Posted on: Sun, 10, Dec 2017 9:05 PM (IST)
घमुड़वाली थाना प्रभारी ने स्वर्णकारो के साथ की बैठक

बींझबायलाः (विनोद सोखल) घमुड़वाली थाना प्रभारी तेजवन्त सिह ने बैठक का आयोजन किया जिस में पंकज सोनी हत्या कांड को लकर चर्चा हुई। थाना प्रभारी नें सभी स्वर्णकारों को दिशा निर्देश दिए जिसमें कहा की ज्यादा कीमती सामान कों बड़े लॉकर में रखें और सामान कम रखें व ग्राहक की गतिविधियों पर नजर रखें। संदेह होने पर पुलिस को सुचना दें वही थाना प्रभारी नें कहा की सभी भाई मिल जुल कर व्यापार मण्ड सें निवेदन करे की मण्डी में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाए तो किसी भी तरह की घटना हो तो मदद मिल सके। सभी स्वर्णकारों से निवेदन किया गया की सभी अपनी अपनी शाप पर कैमरा जरुर लगाए ताकी आप लोगो को उसका फायदा मिल सके। इस मौके पर रवि सोनी, भागीरथ सोनी, सन्दीप सोनी, कृष्ण सोनी, अन्तराम सोनी, राम सोनी, जगदिश सोनी, चन्द्रप्रकाश सोनी, सुभाष सोनी, मोहन सोनी आदि स्वर्णकार मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।