• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

पंकज सोनी हत्याकांड को लेकर पुलिस के हाथ खाली

Posted on: Sat, 09, Dec 2017 10:08 AM (IST)
पंकज सोनी हत्याकांड को लेकर पुलिस के हाथ खाली

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) पंकज सोनी हत्याकांड को लेकर पुलिस के हाथ आज तीसरे दिन भी खाली हैं। पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों ने लालगढ़ पुलिस थाना में डेरा डाल रखा है। पुलिस हर एंगल से हत्याकांड को अंजाम देने वाले अज्ञात कातिलों के बारे में सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। उधर पदमपुर पुलिस थाना क्षेत्र में चानणा धाम मार्ग पर जले हुए मिले मोटरसाइकिल के तार हत्याकांड से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

पदमपुर पुलिस थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि सीसी हैड से चानणा धाम जाने वाली सड़क पर जला हुआ मोटरसाइकिल मिला है। हीरो कम्पी का मोटरसाइकिल पूरी तरह से जला हुआ मिला है। उसके इंजन व चेसिस नम्बरों के आधार पर इसके मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बनवाली-चक बादल के बीच पंकज सोनी की हत्या करने वाले अज्ञात युवकों के पास यही मोटरसाइकिल होने की आशंका से इंकार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को जलाने के पीछे कोई ठोस कारण रहे होंगे। अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। इधर पंकज सोनी पुत्र साहबराम सोनी निवासी इंदिरा कॉलोनी के कातिलों के बारे में सुराग जुटाने के लिए सीओ ग्रामीण दिनेश मीणा के नेतृत्व में कई पुलिस अधिकारियों ने लालगढ़ पुलिस थाना में डेरा डाला हुआ है। आधा दर्जन इलाके में सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

लालगढ़ पुलिस थाना प्रभारी एसआई गुरमेल ङ्क्षसह ने बताया कि कई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। गौरतलब है कि हत्याकांड होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस जब तक सक्रिय हुई, तब तक कातिल बहुत दूर जा चुके होंगे। कोई भी बड़ी वारदात होने पर पुलिस किस तरह से नाकाबंदी करती है, यह जनता और पुलिस के अधिकारी जानते हैं। यही पुलिस अगर तुरंत थानों से निकल कर सड़क पर गहन नाकाबंदी करती, तो कातिल शहर से निकल नहीं पाते। स्वर्णकार पंकज सोनी सादुलशहर से बाइक पर सवार होकर श्रीगंगानगर आ रहा था। रास्ते में अज्ञात तीन युवकों ने गोली मार कर पंकज सोनी की हत्या कर दी थी और उससे सोना-चांदी के जेवरात लूट लिए थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।