• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

स्मैक तस्करी मामले में आर्मी के दो जवान समेत 5 गिरफ्तार

Posted on: Mon, 11, Sep 2017 5:16 PM (IST)
स्मैक तस्करी मामले में आर्मी के दो जवान समेत 5 गिरफ्तार

देहरादूनः (कुंदन शर्मा) पुलिस ने आर्मी के दो जवानों समेत तीन लोगों को स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वे पश्चिम बंगाल से तस्करी कर एक किलो स्मैक राजधानी देहरादून लाये थे। पुलिस ने इन युवकों को नंदा की चौकी पर चेकिंग के दौरान पकड़ा था। चौकी के पास से जिस टाइम युवक अपनी बोलेरो कार से निकल रहे थे, तब यहां चेकिंग चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के लिए बोलेरो कार को रोककर तलाशी की। तब पुलिस ने पाया कि कार में स्मैक का जखीरा है। इस पर पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आये। जांच में पुलिस को जवानों के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है।

इसके अलावा दोनों जवानों से आईबी, सेना इंटेलीजेंस, एलआईयू और पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है। खबर यह भी है कि बरामद स्मैक की भारत में दो और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पांच करोड़ की है। बताया जा रहा है कि दोनों जवान मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात थे। इसमें से एक का नाम फूल सिंह यादव है और दूसरे का नाम राजू शेख है। इन दोनों के अलावा राजू शेख का चचेरा भाई मंजूर हसन इस मामले में दोनों के साथ शामिल है। वहीं, पश्चिम बंगाल से स्मैक इस पूरे नेटवर्क का सरगना इन दो जवानों को भेजता था। बाद में ये लोग यह स्मैक स्टूडेंट्स को बेच देते थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।