• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उत्तराखण्ड में जारी है बारिश का कहर

Posted on: Sat, 19, Aug 2017 11:20 AM (IST)
उत्तराखण्ड में जारी है बारिश का कहर

देहरादूनः (कुंदन शर्मा) उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही का दौर जारी है। लगातार बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। मौसम विभाग ने भी मौसम का हाल देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। इस बार भले ही मानसून प्रदेश में देर से आया हो लेकिन इसके चलते राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इधर, भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। उधर, गंगा नदी भी चेतावनी रेखा से उपर आ चुकी है।

वहीं, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा सुचारु है। विभाग के अनुसार, राज्य के लिए अगले 24 घंटे भारी होने वाले हैं। शबिवार सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित रुद्रप्रयाग, मसूरी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में झमाझम बारिश हो रही है। राज्य में मौसम कभी भी करवट ले सकता है। ऐसे में मौसम विभाग लगातार मौसम पर नजर बनाए हुए है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले 24 घंटों में पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के अलावा देहरादून जिले में भी भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा प्रशासनिक मशीनरी को स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह भी दी गई है। बता दें, बीते दिनों झमाझम बारिश और बादल फटने के बीच लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई हैं। हालांकि शहरों में कुछ हद तक सुकून रहा है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में मौसम का कहर जारी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड