• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुफ्त प्रदान किये जायेगे ई0रिक्शा- डी0एम0

Posted on: Sat, 05, Nov 2016 8:15 PM (IST)
मुफ्त प्रदान किये जायेगे ई0रिक्शा- डी0एम0

हरदोई: (प्रदीप सोनी) मानव चालित रिक्शा चालकों को मोटर, बैटरी चालित ई0 रिक्शा मुफ्त प्रदान किये जायेगे। इस संबन्ध में एक बैठक जिलाधिकारी विवेक वार्ष्णेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मन्शा है कि शहरी प्रदूषण को कम किया जाये साथ ही मानव चालित रिक्शा के कारोबार में लगे गरीबों को उससे मुक्ति प्रदान कर उनका जीवन स्तर ऊॅचा किया जाये। इसी को दृष्टिगत सरकार द्वारा ई0 रिक्शा मुफ्त प्रदान करने की योजना संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में ई0 रिक्शा पात्रों की सूची नगर निकायों के माध्यम से तैयार करायी गई है। जिसके अन्तर्गत नगर पालिका परिषद हरदोई के लिए 22, शाहाबाद 92, बिलग्राम 19, कछौना 12, पिहानी 22 सण्डीला 34 तथा साण्डी में 24 कुल 225 पात्रों को ई0 रिक्शा प्रदान किये जायेगे।

जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 5 नवम्बर की सांयकाल तक प्रत्येक दशा में सत्यापन सूची उपलब्ध करा दे अन्यथा संबन्धित ई0 ओ0 को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। उन्होने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि ई0 रिक्शा का पंजीकरण, लाइसेंस आदि का कार्य कराना सुनिश्चित करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा व नगर पालिका के ई0 ओ0 आदि मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार