• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

चारधाम नही जा पायेंगे बुजुर्ग

Posted on: Wed, 25, May 2016 2:37 PM (IST)

नैनीताल (सूचना विभाग) गढ़वाल मण्डल में चारधाम यात्रियों के जबरदस्त सैलाब को देखते हुए नैनीताल से बद्रीनाथ रूट पर मेरे बुर्जुग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत चयनित बुर्जुग फिलहाल नहीं जा पायेंगे। जानकारी देते हुए उप निदेशक पर्यटन जेसी बेरी ने बताया कि आगामी 26 मई को नैनीताल से बद्रीनाथ के लिए लगभग 40 बुर्जुग तीर्थ यात्रियों का दल भेजा जाना था, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण 25 मई को निर्धारित किया गया था।

शासन द्वारा गढ़वाल मण्डल में अत्यधिक संख्या में पहुंच रहे चारधाम यात्रियों तथा प्रतिकूल मौसम को देखते हुए नैनीताल से जाने वाली इस यात्रा को स्थगित कर दिया है। श्री बेरी ने बताया कि जल्द ही शासन द्वारा यात्रा की आगामी तिथि घोषित की जायेगी, तद्नुसार चयनित बुर्जुग यात्रियों को पर्यटन विभाग द्वारा सूचित किया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी