• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कृषि रक्षा रसायन एवं बखारी पर अनुमन्य अनुदान

Posted on: Fri, 29, Apr 2016 8:12 PM (IST)

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल की विज्ञप्ति के अनुसार जनपद के समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष 2016-17 में भी विभिन्न परिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट रोग नियंत्रण योजना का संचालन कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत कृषकों को कृषि रक्षा रसायनों पर 50 प्रतिशत, बायो पेस्टीसाइड्स एवं बीज शोधन रसायन पर 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इसके अतिरिक्त यू0पी0 स्टेट एग्रो द्वारा अनुदान पर बखारी का वितरण किया जायेगा। किसानों द्वारा क्रय किये गये कृषि रक्षा यंत्रों पर भी अनुदान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से दिया जायेगा। सभी कृषक भाई कृषि विभाग में पंजीकृत कर होकर योजना का लाभ निर्वाध रूप प्राप्त करें। पूरी जानकारी हेतु जिला कृषि रक्षा कार्यालय से दूरभाष नम्बर-9235209460 पर सम्पर्क कर सकते है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।