• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो युवतियों ने किया समलैंगिक विवाह

Posted on: Wed, 10, Jan 2024 7:18 PM (IST)
आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो युवतियों ने किया समलैंगिक विवाह

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया में हुई एक शादी की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। यहां ऑर्केस्ट्रा में बतौर डांसर काम करने वाली पश्चिम बंगाल की दो युवतियों ने मंदिर में शादी रचा ली। दोनों ने अपनी शादी का पहले बाकायदा नोटरी शपथ पत्र बनवाया, उसके बाद मंदिर में शादी की। यह दोनों युवतियां दो साल से एक साथ पति-पत्नी की तरह रहती थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस डी एम ने मंगलवार को बताया कि भाटपाररानी थाना क्षेत्र के चनूकी गांव में एक युवक ऑर्केस्ट्रा चलाता है। इस ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो डांसर आपस में इतना नजदीक हो गई कि दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठी। दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल के अक्षय नगर कॉलोनी की रहने वाली बतायी जा रहीं है। यह दोनों पिछले कई सालों से आपस में पति-पत्नी की तरह रहती थी।

एस डी एम ने कहा कि दोनों युवतियों ने मझौलीराज में प्रसिद्ध भगड़ा भवानी माता के मंदिर में अपनी शादी रचा लिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों की शादी एक पंडित ने मंदिर में मन्त्रोंचार के साथ विधि विधान से कराया। दोनों ने आपस में एक दूसरे को वरमालाएं भी डाली। इतना ही नहीं एक युवती वर के ड्रेस में यानी शेरवानी और सर पर टोपी तो वही दूसरी युवती ने शादी का जोड़ा साड़ी पहन रखी थी। इस समलैंगिक विवाह ने देवरिया जिले को एक बार फिर से सुर्ख़यिं में ला दिया है। लोगों की इस संबंध में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया है भी सामने आ रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी