• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मथुरा में बोले योगी, गंगा निर्मल हो गई, अब यमुना की बारी

Posted on: Wed, 27, Mar 2024 10:34 PM (IST)
मथुरा में बोले योगी, गंगा निर्मल हो गई, अब यमुना की बारी

यूपी डेस्कः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में सांसद प्रत्याशी हेमामालिनी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिये जनसभा की। उन्होने गंगा मइया निर्मल हो गई अब यमुना की बारी है। हेमामालिनी ने संसद में यमुना को निर्मल बनाने का प्रश्न उठाया था तथा उसके बाद ही नमामि गंगे योजना पर काम शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर की इस कलाकार ने 84 कोसी परिक्रमा के विकास के लिए काम किया।

समय समय पर केन्द्र के विभिन्न मंत्रालयों में मंत्रियों से सम्पर्क कर मथुरा के विकास के लिए विभिन्न योजना लाने का प्रयास किया। योगी ने कहा कि हेमामालिनी जब भी उनके पास आईं उन्होने मथुरा वृन्दावन की समस्या उनके सामने रखकर उनके निराकरण करने का अनुरोध किया। हेमा ने विश्व में भारतीय संस्कृति की पहचान बनाई। समय समय पर ब्रज की पीड़ा को संसद में पेश किया। उन्होंने बड़े विश्वास के साथ कहा कि विश्वस्तर की यह कलाकार जब तीसरी बार सांसद बन जाएगी तो मथुरा वृन्दावन की कोई समस्या नही रहेगी।

मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि अन्य दलों के नेताओं के लिये परिवार सर्वोपरि है जबकि मोदी के लिए राष्ट्र पहले है। मोदी का प्रयास प्रभावी शासन देकर भ्रष्टाचार मिटाना है जब कि एक दल का काम माफिया को आगे बढ़ाना तथा उसके हित के काम करना है। उन्होंने कहा कि एक ओर परिवारवादी दल है तो दूसरी ओर मोदी का परिवार 140 करोड़ भारतवासियों का है। उन्होंने कहा कि मोदी का मतलब गरीब का साथ देकर उसको घर, राशन, चिकित्सा आदि की सुविधा को मुहैया कराना है। उत्तर प्रदेश में एक करोड़ 50 लाख लोगों को बिजली का कनेक्शन देकर उनके घर में रोशनी लाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी का मतलब भारत मां के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा कर विकसित भारत का निर्माण करना है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान