• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अवैध सम्बन्धों के चलते युवक ने पत्नी व भाई को मारी गोली, पत्नी की मौत

Posted on: Tue, 27, Feb 2024 1:51 PM (IST)
अवैध सम्बन्धों के चलते युवक ने पत्नी व भाई को मारी गोली, पत्नी की मौत

यूपी डेस्कः सहारनपुर में मंगलवार सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी की एटीएम के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद घर जाकर अपने भाई को भी गोली मार दी। गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पता चला है युवक ने अवैध सम्बन्धों के चलते यह खौफनाक कदम उठाया है।

वारदात को अंजाम देकर युवक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की जांच में अवैध संबंध की बात भी सामने आ रही है। घटना कोतवाली के मोहल्ला रायवाला में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम की है। मृतक जफरा परवीन ​​​​​(30)​​ मोहल्ला सराय महंदी की रहने वाली थी। घरवालों ने बताया कि परवीन की 5 साल पहले देहात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जीशान से शादी हुई थी। एक महीने से जीशान और जफरा के बीच अनबन चल रही थी। जिस कारण वह अपने मायके सराय मेहंदी च​​​​​​ली गई थी।

वह यहां के पिता के साथ रह रही थी। जिशान सुबह करीब 8 बजे अपनी ससुराल मेहंदी सराय में आया। इसके बाद जफरा को पैसे निकालने के लिए ण्टरएम पर ले गया। जिस समय पत्नी एटीएम से पैसे निकल रही थी, उसी समय जीशान ने पीछे से पत्नी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद जीशान वर्तमान कॉलोनी में स्थित अपने घर पहुंचा। यहां सगे भाई रिहान सिद्दीकी की भी गर्दन में गोली मार दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जबकि रिहान सिद्दीकी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंडी इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि रिहान सिद्धकी और जफरा के बीच अवैध संबंध थे। जिस कारण घटना को अंजाम दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।