• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सुल्तानपुर में डिवाडर से टकराई कार, 3 की मौत

Posted on: Fri, 23, Feb 2024 3:04 PM (IST)
सुल्तानपुर में डिवाडर से टकराई कार, 3 की मौत

यूपी डेस्कः सुलतानपुर में शुक्रवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार सवार 2 महिलाओं समेत 3 की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष कूरेभार अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि कार पर सवार राम चंद्र गुप्ता (55) पुत्र शिवदास गुप्ता, उनकी पत्नी माया देवी (52) और चिंता देवी (51) पत्नी श्याम बिहारी की मौत हुई है।

सभी बिहार के आरा थाना क्षेत्र के बिहिया के निवासी हैं। हादसे में विकास (30) पुत्र रामचंद्र घायल हुआ है। घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के सेउर गांव के पास की है। ​​​​​​जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने के लिए बल्लभगढ़ हरियाणा से एक ही परिवार के लोग बिहार के आरा के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर जा रहे थे। कार कूरेभार में सेउर के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किमी 123 पर डिवाइडर टकरा गई। जिससे कार पर सवार दंपती समेत तीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।