• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

बाढ़ थमने के बाद भडक़ा जनाक्रोश

Posted on: Thu, 21, Sep 2023 1:05 PM (IST)
बाढ़ थमने के बाद भडक़ा जनाक्रोश

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। सरदार सरोवर नर्मदा बांध से छोड़े गये अठारह लाख क्यूसेक पानी की वजह से नर्मदा वर्ष 1970 के बाद दूसरी बार पूरे उफान पर बही। नदी में पानी छोड़े जाने की वजह से आई बाढ़ ने भरुच व नर्मदा जिले के दस किमी के तटीय इलाके को अस्त व्यस्त कर दिया। नर्मदा बांध में से शनिवार की आधी रात को एक साथ छोड़े गये अठारह लाख क्यूसेक पानी से भरुच के साथ नर्मदा व बड़ोदरा जिले में बाढ़ आ गई।

बाढ़ के पानी से भरुच व अंकलेश्वर शहर के साथ आसपास के इलाके में भारी नुकसान का सामना लोगो को करना पड़ा। अंकलेश्वर में कई इलाके गुरुवार को भी पानी से घिरे रहे। बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद प्रभावित इलाके में नेताओं का दौरा शुरु हो गया है जिसे लेकर जनाक्रोश देखने को मिल रहा है। बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा जिले के प्रभारी मंत्री कुंवरजी हलपति ने पदाधिकारियों व अधिकारियों के साथ किया जहाँ उन्हें जनाक्रोश का सामना करना पड़ा। पर्व के सीजन में ही बाढ़ की वजह से दुकाने व घरों में पानी घुस जाने से गुस्साये लोगो का गुस्सा फट पड़ा। बाढ़ के पानी की वजह से तटीय इलाके के दस किमी इलाके में विनाश देखने को मिल रहा है।

लोगो में गहरी नाराजगी

बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने के लिए आये जिले के प्रभारी मंत्री कुंवरजी हलपति को लोगो की नाराजगी का सामना भरुच शहर के पश्चिम इलाके में करना पड़ा। मंत्री जब शहर के धोलीकुई व दांडियाबाजार इलाके में व्यापारियों व घरों के लोगो के यहा पहुँचे व कुशल क्षेम जानने का प्रयास किया तो लोगो की भीड़ जमा हो गई। तीन दिन से बाढ़ के पानी से घिरे लोगो ने अपनी नाराजगी का इजहार मंत्री के सामने किया व सरकार पर आरोप लगाया।

लोगो ने कहा कि एक आदमी को खुश करने के लिए लाखों लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया। बाढ़ का पानी भर जाने के बाद न तो पार्टी व न ही प्रशासन की ओर से लोगो को फूड पैकेट व पीने का पानी जैसी कोई सुविधा नही दिलाई गई व आप लोग हाल चाल लेने के लिए अब आये हो कहकर लोगो ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। लोगो ने कहा कि उन्हें पता है कि सरकार से एक रुपया नही मिलने वाला है। हाव में धंधा का सीजन है व एैसे समय में ही भारी नुकसान सरकार ने करा दिया।

हुआ भारी नुकसान

भरुच शहर व गांवों के लोगो के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले भरुच शहर के गांधी बाजार व कतोपोर बाजार में पिछले चार दिनों से व्यापार धंधा ठप्प हो गया है। व्यापारी व नागरिक खुद ही साफ सफाई के काम में जुटे हुए हैं। नदी में आने वाली बाढ़ से सावधान रहने वाले व्यापारियों ने पैतीस फुट का जलस्तर आने पर अपनी दुकानों में निशान बनाया था मगर जलस्तर के 41.86 फुट के स्तर पर पहुँच जाने से व्यापारियों को सामान बचाने का जरा भी मौका नही मिल सका व लोगो का सारा सामान पानी में डूब गया था।

व्यापारियों की दुकान का सारा सामान पानी में डूबा हुआ था जिसकी साफ सफाई व्यापारी करने में अभी भी जुटे हुए हैं। दुकान में रखी चीनी पानी से चाशनी बन गई थी। दुकानदारों को करोड़ो रुपए के नुकसान का सामना बाढ़ की वजह से करना पड़ा। बाढ़ के पानी से छह सौ से ज्यादा दुकाने पानी में समा गई थी। भरुच के व्यापारी इलियास मसालावाला ने कहा कि सरकार व प्रशासन बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी देने मे पूरी तरह से विफल रहा। हम लोगो को पहले से जानकारी दी गई होती तो हम लोग कुछ व्यवस्था कर सकते थे। एक ओर बाढ़ का पानी तेजी से आ रहा था वही दूसरी ओर जान बचाई जाये या सामान यह बड़ी बात बन गई थी। सरकार की भूल है व नुकसान का सर्वे कराकर व्यापारियों को मुआवजा प्रदान करना चाहिए।

कलेक्टर ने लिया जायजा

भरुच के जिला कलेक्टर तुषार सुमेरा ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा गुरुवार को किया व की जा रही साफ सफाई का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश प्रदान किया व साफ सफाई के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने का निर्देश दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।