• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

बेंगलुरु चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट, डेंगू से 3 की मौत

Posted on: Sat, 09, Sep 2023 8:40 PM (IST)
बेंगलुरु चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट, डेंगू से 3 की मौत

नेशनल डेस्कः बेंगलुरु चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 3 महीने में शहरी अस्पतालों में कुल 7 मरीज ऐसे भर्ती किए गये जो डेंगू के लक्षणों के साथ आए थे। जिनमें से कुल 3 लोगों की मौत सीधे तौर पर डेंगू वायरस के कारण हुई है। अधिकारियों के मुताबिक शहर में पिछले 3 साल में ये पहली मौत है जो डेंगू के कारण हुई है। वहीं बात करें पिछले एक महीने की तो शहर में बहुत तेजी से डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

बेंगलुरु महानगर पालिका के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 2 महीने में शहर में डेंगू के लगभग 5000 सकारात्मक मामले सामने आए हैं। जिसने अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दी है। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ‘दिनेश गुंडू राव’ ने बीते गुरुवार को अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के हालात की समीक्षा की। हाई लेवल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह डेंगू के मामले इससे अधिक न बढ़ पाएं। मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हम लगातार हेल्थ चेकअप और निगरानी को बढ़ा रहे हैं। 16 अगस्त 2023 को बेंगलुरु के तिलकामांझी इलाके में संतोष नाम के 34 वर्षीय एक युवक की अचानक मौत हो गई। मृत्यु के बाद हुई जांच रिपोर्ट में ये सामने आया कि युवक की प्लेटलेट्स का लेवल बेहद कम हो गया था।

क्या है डेंगू

डेंगू एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन या डिजीज है। डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते आदि निकल आते हैं। डेंगू बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। जब डेंगू का संक्रमण गंभीर रूप ले लेता है, तो डेंगू रक्तस्रावी बुखार या डीएचएफ होने का खतरा बढ़ जाता है। इसमें भारी रक्तस्राव, ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट, यहां तक ​​कि पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। डीएचएफ को डेंगू शॉक सिंड्रोम भी कहा जाता है। अधिक गंभीर मामलों में तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराने की जरूरत होती है वरना पीड़ित की जान भी जा सकती है। डेंगू का कोई विशिष्ट या खास उपचार उपलब्ध नहीं है। सिर्फ इसके लक्षणों को पहचानकर ही आप इस पर काबू पा सकते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट