• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया, दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंन्ड

Posted on: Fri, 01, Sep 2023 1:59 PM (IST)
पुलिस टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया, दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंन्ड

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) दबिश देने पहुंची पुलिस को देखकर युवक छत से गिर गया। उसकी मौत हो गई। लहूलुहान हालत में उसे देख पुलिसकर्मी मौके से भागने लगे। आरोप है कि पुलिस ने युवक को छत से धक्का दिया है। नाराज लोगों ने पुलिस को दौड़ा लिया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद परिजनों ने रात को सड़क पर डेडबॉडी रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

घटना कोतवाली देहात क्षेत्र की रहमुल्ला कॉलोनी की है। सूचना पर एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत करने में सफलता मिली। पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार को धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तिबड़ी का रहने वाला शहजाद (40) पुत्र शरीफ अहमद अपने बहनोई निसार पुत्र अली हसन के यहां रहमुल्ला कॉलोनी में आया था।

शाम को लगभग साढ़े 6 बजे धामपुर थाने की प्राइवेट गाड़ी से एसआई अनिल, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अंकित राणा और विजय मारपीट के एक मामले में शहजाद को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंचे। एसपी नीरज जादौन के मुताबिक, पुलिस को देख शहजाद छत की ओर भागा, पुलिस ने पीछा किया तो वो छत से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। शहजाद के छत से गिरते ही परिजन पुलिस पर शहजाद को छत से फेंकने का आरोप लगाते हुए शोर मचाने लगे। कुछ लोगों को लगा कि पुलिस वालों ने शहजाद को गोली मार दी।

करीब 500 मीटर दौड़ने के बाद पुलिसकर्मी भागकर अपनी गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। इधर, शहजाद को परिजन अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। मौत के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और पानीपत-खटीमा हाईवे जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी देहात राम अर्ज और सीओ नगीना मौके पर पहुचे।

पुलिस अफसरों ने दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर करीब दो घंटे बाद परिजन शांत हुए। मामले को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया ,“28 अगस्त को धामपुर थाने में शबाना नाम की एक महिला ने धारा 341 और 506 में एक केस दर्ज करवाया था। इस केस की विवेचना के लिए धामपुर थाने से एक पुलिस टीम कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शाम को गई थी। एक मकान में शहजाद के होने की सूचना मिली थी।

पुलिस को देखते ही शहजाद भागा और भागते समय उसकी छत से गिरने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने एक वीडियो भेजा है। वीडियो में कुछ पुलिस कर्मी घायल शहजाद को मौके पर छोड़कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस कर्मियों का कर्तव्य था कि वे शहजाद को अस्पताल लेकर जाते, जहां उसका इलाज हो सकता था। उन्होंने ऐसा नहीं किया, ये लापरवाही प्रदर्शित हो रही है। इसके चलते दरोगा समेत चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच एसपी देहात को सौंपी गई है। 7 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान